भाजपा विधायक ने कहा- आपत्तिजनक अवस्था वाले वीडियो में मैं नहीं

[email protected] । Feb 20 2017 10:58AM

असम में भाजपा विधायक रमाकांत देउरी ने उस कथित वीडियो में अपनी मौजूदगी से इनकार किया है जिसमें उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है।

मोरीगांव। असम में भाजपा विधायक रमाकांत देउरी ने उस कथित वीडियो में अपनी मौजूदगी से इनकार किया है जिसमें उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह उनके खिलाफ राजनैतिक साजिश है। यह वीडियो कई स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर वाइरल हो गया है। भाजपा विधायक ने बताया, ‘‘मेरे खिलाफ राजनैतिक साजिश और मुझे बदनाम करने के लिए निहित स्वार्थी तत्वों ने मीडिया को देने के लिए यह वीडियो बनाया है।’’

विधायक ने वीडियो की फोरेंसिक जांच की मांग की और कहा कि वह उनके खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार के खिलाफ ‘कानूनी कार्रवाई’ करेंगे। उन्होंने असम विधानसभा अध्यक्ष के जरिये निजी टेलीविजन चैनलों की निगरानी समिति को ज्ञापन देकर संबंधित चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोरीगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने कहा कि देउरी ने तीन टीवी चैनलों के संपादकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है, जिन पर वीडियो प्रसारित किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। डेका ने बताया कि चार स्थानीय चैनलों को वीडियो की चार सीडी दी गईं, जिनमें से तीन ने वीडियो को चलाया। असम भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक धड़े द्वारा चलाये जा रहे वीडियो को लेकर चिंता जाहिर की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़