BMC Elections: 'मिटने वाली स्याही' पर मचा घमासान, Viral Video पर EC ने दिए जांच के आदेश,

बीएमसी चुनावों में अमिट स्याही हटाने के वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही दावों को झूठा बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस विवाद के बीच, दोपहर 3:30 बजे तक 41.08% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों और राजनीतिक दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
मुंबई में दोपहर 3:30 बजे तक 41.08% मतदान दर्ज किया गया। चल रहे बीएमसी चुनावों में सलमान खान, जाह्नवी कपूर, सौम्या टंडन और अन्य सहित कई बॉलीवुड हस्तियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखा गया। दूसरी ओर महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा कि मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई गई अमिट स्याही को मिटाए जाने की शिकायतों के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसीटोन या नेल पॉलिश से अमिट स्याही को मिटाने के दावे झूठे हैं और चेतावनी दी कि स्याही मिटाने या मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: BMC Elections: लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे, अक्षय कुमार और सान्या मल्होत्रा ने किया मतदान
वाघमारे ने पत्रकारों से कहा कि मतदाताओं की उंगलियों पर लगाए जाने वाले मार्करों में इस्तेमाल होने वाली अमिट स्याही 2011 से ही इस्तेमाल में है। ये मार्कर एक ही कंपनी द्वारा निर्मित हैं और इनमें स्याही की संरचना भी एक जैसी है। लगाने के बाद स्याही को सूखने में 10 से 12 सेकंड लगते हैं और एक बार सूखने के बाद इसे मिटाया नहीं जा सकता। मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर स्याही से संबंधित वीडियो प्रसारित करना अस्वीकार्य है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां शुरुआती मतदान करने वालों में शामिल थीं। महाराष्ट्र के मंत्री गणेश नाइक और उनके परिवार ने बोनकोड मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, जबकि पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्र ने उच्च आय वाले मतदाताओं की शिकायत करने के बावजूद वोट न डालने की आलोचना की। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे और अनिल परब ने भी मुंबई में मतदान किया और मतदान केंद्रों पर तकनीकी समस्याओं को लेकर चिंता जताई। दुबे ने चुनाव आयोग की वेबसाइट में खामियों और डिजिटल मतपत्रों के प्रदर्शन में अनियमितताओं की ओर इशारा किया, जबकि परब ने दावा किया कि चुनाव स्याही को मिटाया जा सकता है, जिससे संभावित छेड़छाड़ का संकेत मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: BJP अध्यक्ष चव्हाण का बड़ा दावा, '29 नगर पालिकाओं में Mahayuti का ही Mayor होगा'
शिवसेना यूबीटी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी मतदाता नामों के गायब होने, पुरानी ईवीएम मशीनों और स्याही की अनियमितताओं का हवाला देते हुए प्रक्रिया की कड़ी आलोचना की। ठाकरे ने इन घटनाओं को "लोकतंत्र पर खुला हमला" करार दिया और इन्हें "एक राष्ट्र एक चुनाव" प्रस्ताव से जुड़ी व्यापक चिंताओं से जोड़ा।
अन्य न्यूज़













