जम्मू-कश्मीर में दुर्घटनावश चली गोली से बीएसएफ जवान घायल

army
ANI

नौगाम क्षेत्र में तोपखाने की बटालियन में गोलीबारी के कारण हथेली में जख्म पहुंचा है। उन्होंने बताया कि उन्हें बारामुला के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक तोपखाना बटालियन में दुर्घटनावश गोली चलने से एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जवान की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कुमार को नौगाम क्षेत्र में तोपखाने की बटालियन में गोलीबारी के कारण हथेली में जख्म पहुंचा है। उन्होंने बताया कि उन्हें बारामुला के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़