मेयर पद के लिए बसपा प्रत्याशी का ‘वाईफाई’ और ‘पिंक टायलेट’ का वादा

BSP candidate''s promise of ''wifi'' and ''pink toilet'' for the post of Mayor

लखनऊ महापौर पद के लिए बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी बुलबुल गोदियाल ने कहा कि वह नवाबों के शहर लखनऊ में वाईफाई सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य करेंगी ,साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का निर्माण कराया जाएगा।

लखनऊ। लखनऊ महापौर पद के लिए बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी बुलबुल गोदियाल ने कहा कि वह नवाबों के शहर लखनऊ में वाईफाई सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य करेंगी ,साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का निर्माण कराया जाएगा। बसपा 17 साल बाद अपने चुनाव चिह्न पर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है। बसपा की मेयर उम्मीदवार ने कहा कि लखनऊ के कुछ पॉश इलाकों में तो वाईफाई की अच्छी स्पीड है लेकिन अन्य हिस्सों में स्पीड़ बहुत धीमी है। इस अंतर को दूर किया जाएगा और पूरे लखनऊ में अच्छी वाईफाई स्पीड सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पिंक ऑटो रिक्शा को भी नवजीवन देने का फैसला किया है। सपा सरकार के समय में शुरू हुए ये आटो रिक्शा महज शोपीस बनकर रह गये हैं और परिवहन साधन के रूप में उनकी कोई बड़ी भूमिका नहीं है।’’ सपा सरकार के कार्यकाल में अपर महाधिवक्ता रह चुकी बुलबुल गोदियाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महिलाओं के लिए 'पिंक टायलेट' की उनकी अवधारणा की नकल की है। ज्ञातव्य है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर मुफ्त वाईफाई और महिलाओं के लिए पिंक टायलेट बनाने का उल्लेख किया है।

बसपा मेयर प्रत्याशी ने कहा, ‘‘ हम नगर निगम के लिए एक हेल्पलाइन बनाना चाहते हैं, जहां जनता अपनी समस्यांए दर्ज करा सकेगी। उसके बाद शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा और फीडबैक प्राप्त किया जाएगा।’’ उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों के लिए तीन चरणों में मतदान 22 नवंबर से प्रारंभ होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़