दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आठ मार्च से शुरू होगा, मनीष सिसोदिया ने दी सूचना

Delhi Legislative Assembly

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आठ मार्च से शुरू होगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आठ मार्च से शुरू होगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। सत्र का समापन 16 मार्च को होगा। सूत्रों के अनुसार सरकार 2021-22 के लिए अपना बजट पेश करेगी जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी की आपूर्ति समेत बुनियादी ढांचा पर जोर रहेगा।

इसे भी पढ़ें: नारों से गूंज रहा बंगाल, कहीं 'ममता' के नारे ममता को ही न पड़ जाएं भारी, भाजपा मौका भुनाने से नहीं चूकती !

सूत्रों ने बताया कि नए कर लगाने की संभावना नहीं है। सरकार ने 2020-21 के लिए 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था जो 2019-20 के लिए पेश बजट से करीब 10 प्रतिशत अधिक था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़