गुड़गांव में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत ढही, कई लोग दबे

building-collapses-in-gurugram-eight-feared-trapped
[email protected] । Jan 24 2019 11:39AM

गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने बताया, ‘‘बचाव दल भारी कंक्रीट और लोहे की छड़ें हटाकर मलबे में दबे मजदूरों की तलाश कर रहे हैं। उन्हें बचाने का काम चल रहा है।’’

गुड़गांव। गुड़गांव के एक गांव में गुरुवार को निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढहने के बाद सात मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। गुड़गांव दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को उल्लावास गांव में इमारत ढहने के बारे में एक स्थानीय निवासी ने सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर फोन करके सूचना दी। जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम के साथ बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें- तीसरी तिमाही में गुरुग्राम में घरों की बिक्री घटी, नोएडा में चार प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने बताया, ‘‘बचाव दल भारी कंक्रीट और लोहे की छड़ें हटाकर मलबे में दबे मजदूरों की तलाश कर रहे हैं। उन्हें बचाने का काम चल रहा है।’’ दमकल विभाग के एक अधिकारी इशाम सिंह ने कहा, ‘‘बचाव दल को भारी कंक्रीट, लोहे की छड़ें, मलबा हटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।’’ उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब इमारत की चौथी मंजिल के लिए लेंटर डालने का काम चल रहा था। पुलिस इमारत के मालिक की तलाश कर रही है। वह उल्लावास गांव का रहने वाला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़