आरके नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसम्बर को होगा उपचुनाव: चुनाव आयोग

By-election to Jayalalithaa''s R.K. Nagar Assembly seat to be held on Dec. 21

तमिलनाडु की डॉ. राधा कृष्णन नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसम्बर को उपचुनाव कराया जायेगा। चुनाव आयोग ने यह घोषणा की। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के पिछले वर्ष निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी।

चेन्नई। तमिलनाडु की डॉ. राधा कृष्णन नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसम्बर को उपचुनाव कराया जायेगा। चुनाव आयोग ने यह घोषणा की। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के पिछले वर्ष निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश लखोनी द्वारा यहां उपलब्ध करायी गई चुनाव आयोग की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मतगणना 24 दिसम्बर को होगी और चुनाव प्रक्रिया अगले महीने की 26 तारीख से पहले पूरी कर ली जायेगी।

मद्रास उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले उम्मीद जताई थी कि आयोग 31 दिसम्बर तक आरके नगर सीट पर उपचुनाव करवा लेगा। मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति एम. सुंदर ने द्रमुक नेता आर.एस भारती की याचिका पर यह टिप्पणी की थी। इससे पहले आरके नगर सीट पर उपचुनाव 12 अप्रैल 2017 को होना था लेकिन मतदाताओं के बीच पैसा बांटने के आरोपों के बाद आयोग ने इसे रद्द कर दिया था।

इससे पहले तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी भी की थी। मंत्री के सहयोगियों के यहां छापेमारी में आरके नगर के मतदाताओं के बीच वितरित करने के लिए 89 करोड़ रूपये की राशि पता चला था। अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत राज्यों में विधानसभा सीटों के उपचुनाव के हिस्से के रूप में आरके नगर सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 27 नवम्बर होगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार दिसम्बर होगी और नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसम्बर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात दिसम्बर होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़