Manipur के कुकी बहुल इलाकों में बुधवार को 12 घंटे के पूर्ण बंद का आह्वान

Kuki
प्रतिरूप फोटो
ANI

सुरक्षा बलों की तैनाती ने शुरुआत में कुकी-जो लोगों के लिए सुरक्षा की भावना प्रदान की, लेकिन सोमवार से जिरीबाम में दो लोगों और कांगपोकपी जिलों में तीन अन्य की गिरफ्तारी उनके लिए ‘एक महत्वपूर्ण सुरक्षा खतरा’ बन गई है।

मणिपुर के एक प्रमुख कुकी संगठन ने समुदाय के पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को जातीय हिंसा प्रभावित राज्य के कुकी-बहुल क्षेत्रों में 12 घंटे के ‘पूर्ण बंद’ का आह्वान किया है।

‘कुकी इंपी’ ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि वह सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच बंद लागू करेगा। एक बयान में कहा गया, ‘‘कुकी इंपी ने आज अपनी आपातकालीन बैठक में हमारे लोगों के साथ हुए घोर अन्याय के विरोध में 10 जुलाई, 2024 को सभी कुकी-जो बहुल क्षेत्रों में 12 घंटे (सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक) ‘पूर्ण बंद’ का आह्वान करने का संकल्प लिया।’’

बयान में कहा गया कि संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती ने शुरुआत में कुकी-जो लोगों के लिए सुरक्षा की भावना प्रदान की, लेकिन सोमवार से जिरीबाम में दो लोगों और कांगपोकपी जिलों में तीन अन्य की गिरफ्तारी उनके लिए ‘एक महत्वपूर्ण सुरक्षा खतरा’ बन गई है।

इसमें आरोप लगाया गया कि इंफाल घाटी स्थित आतंकवादी समूह खुलेआम अत्याधुनिक हथियार लहरा रहे हैं, जबकि कुकी-जो लोगों को आतंकित किया जा रहा है।

जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में एक दूसरे से लड़ रहे इंफाल घाटी स्थित मेइती समुदाय और पहाड़ी क्षेत्र के कुकी समुदाय, दोनों ही केंद्रीय बल पर दूसरे समूह का समर्थन करने का आरोप लगाते रहे हैं। पिछले साल मई से अब तक हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़