जमीन घोटाला मामले में हुड्डा के 30 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

cbi-raids-former-haryana-chief-minister-bs-hooda-in-land-deal-case

सीबीआई की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक हुड्डा के दिल्ली और हरियाणा के कुल 30 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। सीबीआई की छापेमारी के समय हुड्डा अपने घर पर ही मौजूद हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के घर पर आज सीबीआई ने जमीन घोटाला मामले में छापे मारे। सीबीआई की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक हुड्डा के दिल्ली और हरियाणा के कुल 30 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। सीबीआई की छापेमारी के समय हुड्डा अपने घर पर ही मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें- बदले की भावना से काम कर रही है हरियाणा सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हुड्डा ने पूर्व में हरियाणा की मौजूदा भाजपा सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके कार्यकाल में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने 2008 के कथित जमीन धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा था, '‘मैंने एक इंच भी जमीन नहीं खरीदी और मेरे कार्यकाल के दौरान कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ।’’ 

जिस मामले में कार्रवाई की जा रही है उसमें आरोप है कि हुड्डा ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को जमीन आवंटित की। मुख्यमंत्री (2005-16) रहने के दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी थे और उन्होंने उसी दौरान भूखंड फिर से एजेएल को आवंटित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़