सीबीआई ने राजेन्द्र कुमार के आरोप को खारिज किया

[email protected] । Feb 10 2017 11:13AM

आरोपों को झूठा करार देते हुए सीबीआई के प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौर ने कहा कि धन के संदिग्ध आवागमन के संबंध में दो विशेष मुद्दों को लेकर आगे जांच का विकल्प खुला रखा गया है।

सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव और निलंबित आईएएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार के उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि जांच एजेन्सी एक आरोप पत्र दाखिल करने के बावजूद उनके खिलाफ जांच जारी रखकर सीआरपीसी के प्रावधानों का दुरुपयोग कर रही है।

इन आरोपों को ‘‘झूठा, निराधार और भ्रामक’’ करार देते हुए सीबीआई के प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौर ने एक बयान में कहा कि धन के संदिग्ध आवागमन के संबंध में दो विशेष मुद्दों को लेकर आगे जांच का विकल्प खुला रखा गया है। सीआरपीसी की धारा 173 (8) का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब ‘‘पूरी तरह से नए साक्ष्य सामने आ रहे हों’’, आरोप पत्र दाखिल करने के बाद यह धारा आगे जांच की अनुमति देती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़