केंद्र ने हार्दिक पटेल को वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई

Centre gives Y category security cover to Hardik Patel

केंद्र ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘वाई’ श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

नयी दिल्ली। केंद्र ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘वाई’ श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ कमांडो का एक दल जल्द ही सुरक्षा का प्रभार संभालेगा। पटेल के साथ करीब आठ कमांडो होंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पटेल को ऐसी सुरक्षा देने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा को खतरे की आशंका है और इसलिए उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की जरुरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़