केंद्र सरकार बंगाल में निवेश होने से रोक रही है: ममता बनर्जी

Centre Stopping Investments From Coming To Bengal: Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर राज्य में औद्योगिक निवेश को आने से रोक रही है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर राज्य में औद्योगिक निवेश को आने से रोक रही है। बनर्जी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 में कहा, ‘‘आप (केंद्र सरकार) उद्योगपतियों को बंगाल में ना जाने, निवेश ना करने के लिए बोल रहे हैं। क्या यह संघीय व्यवस्था में एक अपराध नहीं है? क्यों केंद्र सरकार उद्योगों को बंगाल ना जाने के लिए कह रही है?’’ राज्य में परियोजनाओं के लंबित होने पर सवाल करते हुए बनर्जी ने कहा कि अधिकतम मीडिया हाउस समेत हर उद्योगपति केंद्र सरकार की निगरानी में है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी राय रखने नहीं दी जा रही। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं कुछ कहती हूं तो उनके मंत्री मुझे फोन करते हैं और कहते हैं कि ‘आप क्यों नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं?’ मैंने कहा कि यह मेरा राजनीतिक अधिकार है। यह स्थिति है। हम कहां जाएंगे? लोकतंत्र खतरे में है।’’ बनर्जी ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर और पूर्वी हिस्सों की शुरूआत से ही अनदेखी की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़