Chandauli में पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों की मौत

motorcycle accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

कटरिया गांव निवासी विनोद यादव (38) अपनी पत्नी नीलम यादव (35) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी भूड़कुड़ा गांव के सामने लेवा-इलिया मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प. दीन दयाल उपाध्याय नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी विनोद यादव (38) अपनी पत्नी नीलम यादव (35) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी भूड़कुड़ा गांव के सामने लेवा-इलिया मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।

सिंह ने बताया कि हादसे में विनोद यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी नीलम यादव ने कुछ ही देर बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़