Chandigarh: मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को ईमेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस

bomb chh
ANI
अंकित सिंह । Jun 12 2024 2:41PM

चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपराजिता ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल को सुबह ईमेल पर बम की धमकी मिली। उन्होंने कहा कि उस समय अस्पताल में मरीज़ों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों सहित लगभग 100 लोग थे।

चंडीगढ़ में एक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को बुधवार को ईमेल पर बम की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया। पुलिस ने कहा कि मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। संस्थान के एक अधिकारी ने दावा किया कि यही ईमेल दिल्ली और दक्षिण भारत के कई अस्पतालों को भेजा गया है। मामले पर बोलते हुए, डीएसपी चंडीगढ़ (दक्षिण) दलबीर सिंह ने कहा, "हमें ई-मेल के जरिए मिली बम की धमकी के बारे में अस्पताल से सूचना मिली... हमें कुछ नहीं मिला... वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद, अस्पताल खोला जाएगा''

इसे भी पढ़ें: 13 साल के बच्चे ने दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी! पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग बोला- मैं आपकी ट्रेनिंग टेस्ट कर रहा था

चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपराजिता ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल को सुबह ईमेल पर बम की धमकी मिली। उन्होंने कहा कि उस समय अस्पताल में मरीज़ों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों सहित लगभग 100 लोग थे। डॉक्टर ने कहा, "हमें एक ईमेल मिला. यह ईमेल हमारे सेंटर के अलावा देश के कई मनोरोग अस्पतालों को भेजा गया था। इसमें बताया गया था कि अस्पताल में बम है।"

इसे भी पढ़ें: Blast In West Bengal Before Election Results: बीजेपी को बंगाल में बड़ी जीत की उम्मीद, वोटों की गिनती से पहले बम विस्फोट में 5 घायल

एक सवाल का जवाब देते हुए डॉ. अपराजिता ने कहा, "हमने ईमेल को पुलिस को भेज दिया है। भेजने वाले का नाम... ज्ञात नहीं है। यह एक निजी ईमेल आईडी से भेजा गया है।" यह पूछे जाने पर कि ईमेल में अन्य किन अस्पतालों का उल्लेख किया गया था, उन्होंने कहा, "इसमें दिल्ली के कुछ अस्पतालों, दक्षिण भारत के कुछ अस्पतालों और सीआईपी (केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान), रांची के नाम थे।" उप चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ''ईमेल में लिखा था कि अस्पताल में बम है और सभी लोग मर जाएंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़