तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गए चंदन गुप्ता की स्मृति में बनेगा चौक

chauk-built-in-memory-of-chandan-gupta-who-died-during-the-triranga-yatra
[email protected] । Jan 27 2019 11:47AM

मंत्री ने कहा कि चंदन गुप्ता की स्मृति कायम रखने के लिए कासगंज शहर के एक चौक का नामकरण उसके नाम पर किये जाने की जिला प्रशासन से सहमति मिल चुकी है।

कासगंज(उप्र)। पिछले साल 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालते समय दंगाइयों के हाथों मारे गये कासगंज के युवक चंदन गुप्ता की स्मृति में यहां एक चौक का नामकरण किया जाएगा। कासगंज के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह में उनके पिता सुशील गुप्ता को सम्मानित करते हुए चंदन चौक बनाने की यह घोषणा की।

मंत्री ने कहा कि चंदन गुप्ता की स्मृति कायम रखने के लिए कासगंज शहर के एक चौक का नामकरण उसके नाम पर किये जाने की जिला प्रशासन से सहमति मिल चुकी है। गौरतलब है कि पिछले साल 26 जनवरी को मोटर साइकिल रैली निकालते समय दो गुटों के बीच हुई झड़प में गोली लगने से चंदन की मौत हो गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़