छत्तीसगढ़ बनेगा 'सुरक्षित भारत' का केंद्र, पीएम मोदी लेंगे डीजीपी सम्मेलन में भाग

Narendra Modi
ANI
अंकित सिंह । Nov 27 2025 2:08PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर को रायपुर में पुलिस महानिदेशकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे, जहाँ 'विकसित भारत' के तहत 'सुरक्षित भारत' के निर्माण के लिए प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर मंथन होगा। इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। यह आयोजन देश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर एक दूरदर्शी रोडमैप तैयार करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर को भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर, छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य अब तक की प्रमुख पुलिस चुनौतियों के समाधान में हुई प्रगति की समीक्षा करना और 'विकसित भारत' के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप 'सुरक्षित भारत' के निर्माण हेतु एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा तैयार करना है।

इसे भी पढ़ें: Rare Earth से Railway व Metro तक, Modi Cabinet के फैसलों से भारत की सामरिक क्षमता में भारी वृद्धि

'विकसित भारत: सुरक्षा आयाम' विषय के अंतर्गत आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। यह सम्मेलन देश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर खुले और सार्थक विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण संवादात्मक मंच प्रदान करता है। 

यह पुलिस बलों के सामने आने वाली परिचालन, अवसंरचनात्मक और कल्याण संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के साथ-साथ अपराध से निपटने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आंतरिक सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए पेशेवर प्रथाओं के निर्माण और साझाकरण की सुविधा भी प्रदान करता है। (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) तथा भुवनेश्वर (ओडिशा)। इसी परंपरा को जारी रखते हुए, इस वर्ष 60वां डीजीएसपी/आईजीएसपी सम्मेलन रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: संविधान दिवस पर मोदी के संदेश पर मसूद का कटाक्ष: अगर वह खुद इसे समझ लें तो...

पीएमओ के अनुसार, पीएम मोदी ने इस वार्षिक सम्मेलन में निरंतर गहरी रुचि ली है, स्पष्ट चर्चाओं को प्रोत्साहित किया है और एक ऐसे माहौल को बढ़ावा दिया है जहाँ पुलिसिंग पर नए विचार सामने आ सकें। व्यावसायिक सत्र, ब्रेक-आउट इंटरैक्शन और विषयगत डाइनिंग टेबल चर्चा प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण आंतरिक सुरक्षा और नीतिगत मामलों पर सीधे प्रधानमंत्री के साथ अपने दृष्टिकोण साझा करने का अवसर प्रदान करती है। 2014 से, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सम्मेलन के प्रारूप में निरंतर उन्नयन हुआ है, जिसमें देश भर में विभिन्न स्थानों पर इसकी मेजबानी भी शामिल है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़