संप्रग शासन के कार्यों के कारण मूडी ने भारत की रैंकिंग सुधारी: चिदंबरम

Chidambaram says Moody’s raised India’s rating based mainly on UPA government’s work

पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि ग्लोबल क्रेडिट रैंकिंग ऐजेंसी मूडी के भारत की रैं​किंग में इजाफा करने का बड़ा कारण संप्रग सरकार द्वारा सात-आठ साल पहले किये गये कार्य हैं।

जयपुर। पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि ग्लोबल क्रेडिट रैंकिंग ऐजेंसी मूडी के भारत की रैं​किंग में इजाफा करने का बड़ा कारण संप्रग सरकार द्वारा सात-आठ साल पहले किये गये कार्य हैं। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि रैंकिंग में इजाफा कल के किये गये कार्यों के कारण नहीं बल्कि पिछले सात-आठ वर्ष के दौरान इससे पहले जो कार्य किये गये, उसके कारण हुआ। मुझे खुशी है कि मूडी ने भारत की रैंकिग में इजाफा किया है और इसका बड़ा योगदान संप्रग सरकार को जाता है, वहीं अन्य भाग में वर्तमान सरकार का योगदान है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मूडी को पांच महीने पहले उसकी पद्धति पर सवाल उठाते हुए एक पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि इसी सरकार ने पांच माह पहले आर्थिक मामलों के सचिव के जरिये एक कड़ा पत्र मूडी को लिखा था और उनकी पद्धति को बेकार बताया था और आज उन्हें मूडी से प्यार हो गया है। मैं इसका बुरा नहीं मानता लेकिन सच्चाई यह है कि मूडी की रैकिंग पिछले सात-आठ साल में किये गये कार्य पर आधारित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़