आठवीं कक्षा की छात्रा ने ट्यूशन शिक्षक पर गलत तरीके से छुने का आरोप लगाया : Delhi Police

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
creative common

लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी से पूछताछ उनके सामने की गई और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न की बात सामने नहीं आई। बयान में कहा गया है कि महिला ने अपनी बेटी की मेडिकल जांच कराने से भी इनकार कर दिया और कानूनी कार्रवाई करने से भी इनकार कर दिया।

दक्षिण दिल्ली में आठवीं कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके ट्यूशन शिक्षक ने मंगलवार को उसे गलत तरीके से छुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि शिक्षक अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाता था।

उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी भी वहीं पढ़ती थी। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘एक टीम स्कूल भेजी गई थी, जहां काउंसलर ने बताया कि छात्रा के ट्यूशन शिक्षक ने उसे गलत तरीके से छुआ।’’

लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी से पूछताछ उनके सामने की गई और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न की बात सामने नहीं आई। बयान में कहा गया है कि महिला ने अपनी बेटी की मेडिकल जांच कराने से भी इनकार कर दिया और कानूनी कार्रवाई करने से भी इनकार कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़