भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार को कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

bhupesh baghel

नंदकुमार बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार में रखा गया है। 21 सितंबर की आगामी तारीख़ दी गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री के पिता पर ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्हें रायपुर की एक अदालत में पेश किया गया।

इसे भी पढ़ें: भगवान श्रीकृष्ण को लेकर एक शिक्षक ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, निलंबित हुआ

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नंद कुमार बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार में रखा गया है। 21 सितंबर की आगामी तारीख़ दी गई है।

दरअसल, नंदकुमार बघेल ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिसके बाद ब्राह्मणों में काफी गुस्सा था।  

सर्व ब्राह्मण समाज के शिकायत पर रायपुर पुलिस ने शनिवार को नंद कुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के पिता ने ब्राह्मणों को विदेशी बताया था और लोगों से उनका बहिष्कार करने की अपील की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़