CM Himanta Biswa Sarma का Women Empowerment Mission, असम की 32 लाख महिलाएं बनेंगी 'लखपति'

CM Himanta Biswa Sarma
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 14 2026 6:01PM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता मिशन' के तहत करीमगंज, कटिगोरा और बरखोला में हजारों महिला लाभार्थियों को 10,000 रुपये की बीज पूंजी वितरित की। इस पहल का लक्ष्य राज्य भर में 32 लाख महिलाओं को उद्यमिता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है, जिसमें सफल उपयोग पर अतिरिक्त धनराशि का भी प्रावधान है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को श्रीभूमि जिले के करीमगंज उत्तर विधानसभा क्षेत्र और कछार जिले के कटिगोरा और बरखोला विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता मिशन के तहत चेक वितरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत, करीमगंज उत्तर से 14,135, कटिगोरा से 18,578 और बरखोला से 19,756 महिला लाभार्थियों को 10,000 रुपये की उद्यमिता बीज पूंजी प्राप्त हुई। इसके साथ ही, राज्य के 80 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक कुल 19,40,715 महिलाओं को इस मिशन के अंतर्गत शामिल किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: Magh Bihu 2026 | माघ बिहू के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘यह त्योहार असमिया संस्कृति की मिसाल है’

श्रीभूमि जिले के डीएसए खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मिशन के तहत 32 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये की प्रारंभिक पूंजी प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिस पर 3,200 करोड़ रुपये का व्यय होगा। उन्होंने बताया कि करीमगंज उत्तर में 2,039 "लखपति बैदेउ" (स्वयं सहायता समूह) हैं और उन्होंने इस क्षेत्र की शीर्ष 20 सबसे अधिक आय अर्जित करने वाली महिला उद्यमियों का उल्लेख किया।

प्रारंभिक पूंजी के उपयोग के बारे में बताते हुए शर्मा ने कहा कि यदि महिलाएं अपनी स्वयं सहायता समूहों में पहली किस्त जमा करती हैं, तो 1 लाख रुपये का सामूहिक कोष बनाया जा सकता है। इस कोष का उपयोग सामूहिक उद्यम शुरू करने, व्यक्तिगत व्यवसायों में निवेश करने या मौजूदा पारिवारिक उद्यमों का विस्तार करने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार छह महीने बाद निधि के उपयोग का आकलन करेगी। प्रारंभिक सहायता का प्रभावी ढंग से उपयोग करने वाली महिलाएं बाद के चरणों में क्रमशः 25,000 रुपये और 50,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता के लिए पात्र होंगी।

इसे भी पढ़ें: पिता की राह पर Gaurav Gogoi, पूछा- कौन हैं Himanta Biswa Sarma? Assam की सियासत में हलचल

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि निर्वाचन क्षेत्र में अतिरिक्त 2,000 लाभार्थियों को ओरुनोदोई योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा और कहा कि ओरुनोदोई लाभार्थियों को 20 फरवरी को 8,000 रुपये प्रत्येक प्राप्त होंगे। उन्होंने डीएसए खेल के मैदान के सुधार के लिए 10 करोड़ रुपये की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लगभग सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है और असम ने एक विकसित राज्य बनने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़