कांग्रेस-JDS तीन दिन में लोकसभा सीट बंटवारे पर फैसला करेंगे: सिद्धारमैया

congress-jds-to-decide-on-sharing-of-lok-sabha-seat-in-three-days-siddaramaiah
[email protected] । Jan 25 2019 11:27AM

समन्वय समिति की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्धरमैया ने कहा, “...चुनाव क्षेत्रों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हम फैसला करेंगे।”

बेंगलुरु। कर्नाटक में गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस-जनता दल(एस) गठबंधन आगामी लोकसभा चुनावों के लिये सीटों के बंटवारे पर तीन से चार दिन में फैसला करेगा। एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार को किसी तरह के खतरे की आशंका को खारिज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें- रूस ने अमेरिका के सामने मिसाइल रक्षा प्रणाली रखी

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी हैं और सीटों को तय करने के लिए अगले तीन-चार दिनों में एक बैठक होगी। समन्वय समिति की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्धरमैया ने कहा, “...चुनाव क्षेत्रों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हम फैसला करेंगे।”

इसे भी पढ़ें- वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने अमेरिका से राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा भी इस बैठक का हिस्सा होंगे और यह तय हुआ है कि दोनों दल चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़