रामगढ़ में कांग्रेस की जीत ने दिया सकारात्मक संदेश: अशोक गहलोत

congress-victory-in-ramgarh-positive-message-ashok-gehlot
[email protected] । Jan 31 2019 6:42PM

गहलोत के अनुसार यह फैसला ऐसे वक़्त किया गया है जब एक संदेश देने की आवश्यकता थी। रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस की सफिया जुबैर ने 12,228 वोटों से जीत दर्ज की है।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत से एक सकारात्मक संदेश गया है और अब पार्टी राज्य में लोकसभा की सभी 25 सीटों पर जीत के लक्ष्य पर आगे बढ़ेगी। गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, ‘‘आज मुझे बहुत खुशी है कि रामगढ़ की जनता ने कांग्रेस को वोट देकर सही समय पर एक सही फैसला किया है। राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर जीत के लिए अब हमारा मिशन 25 है और हम उस दिशा में आगे बढ़ेंगे।’’

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने किसानों और नौजवानों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संदेश और एजेंडे का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तीन दिन पहले ही कहा था कि सभी की एक न्यूनतम आय होनी चाहिए जो कि बहुत ही क्रांतिकारी विचार है और रामगढ़ की जनता ने उस पर मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें: रामगढ़ सीट पर कांग्रेस का कब्जा, विधानसभा में कांग्रेस की सेंचुरी

गहलोत के अनुसार यह फैसला ऐसे वक़्त किया गया है जब एक संदेश देने की आवश्यकता थी। रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस की सफिया जुबैर ने 12,228 वोटों से जीत दर्ज की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़