कांग्रेस ने पूर्व विधायक नायर को निलंबित करने का फैसला लिया वापस

Congress withdraws decision to suspend ex-MLA Nair

नायर का निलंबन वापस लेने की घोषणा करते हुए केपीसीसी प्रमुख के. सुधाकरन ने कहा कि नायर द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक था और पार्टी को मजबूती देने के लिए उनकी सेवा की आवश्यकता भी है।

तिरुवनंतपुरम। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के, राज्य में पार्टी के जिला प्रमुखों के चयन पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी व्यक्त करने के लिए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक के. शिवदासन नायर को निलंबित करने के फैसले को, शुक्रवार को वापस ले लिया। नायर का निलंबन वापस लेने की घोषणा करते हुए केपीसीसी प्रमुख के. सुधाकरन ने कहा कि नायर द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक था और पार्टी को मजबूती देने के लिए उनकी सेवा की आवश्यकता भी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले अखिलेश बोले- इस बार EVM और DM से रहना होगा सावधान

नायर और केपीसीसी के पूर्व महासचिव केपी अनिल कुमार को 29 अगस्त को केपीसीसी प्रमुख सुधाकरन ने ‘‘अनुशासनहीनता’’ के आरोप में पार्टी से ‘‘अस्थायी रूप से निलंबित’’ कर दिया था। कुमार ने 14 सितंबर को कांग्रेस छोड़ दी और माकपा में शामिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुधाकरन ने पार्टी की राज्य इकाई के नेतृत्व को वैसे ही छीन लिया जैसे तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। नायर और कुमार दोनों ने जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) प्रमुखों के चयन को लेकर राज्य नेतृत्व की तीखी आलोचना की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़