MP में कोरोना का कहर जारी, भोपाल में मिले 12 तो इंदौर में मिले 22 मरीज

Corona in mp
सुयश भट्ट । Dec 25 2021 1:02PM

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने गुरुवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया था। नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में केस ज्यादा आ रहे हैं यह चिंताजनक है। प्रदेश में भी 24 घंटे में 30 केस मिले हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में इंदौर में 22 और भोपाल में 12 मरीज मिले है। इस तरह इन दोनों शहरों को मिलाकर ही पिछले 24 घंटे में 34 मामले सामने आए।

फिलहाल प्रदेश में 208 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। इंदौर में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 है। वहीं भोपाल में सक्रिय केस की संख्या 68 है। इस तरह इन दो शहरों में ही 179 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने लगाई निगम मंडल की सूची पर मुहर, लंबे समय के बाद हुई नियुक्तियां 

आपको बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने गुरुवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया था। नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में केस ज्यादा आ रहे हैं यह चिंताजनक है। प्रदेश में भी 24 घंटे में 30 केस मिले हैं।

 सीएम ने कहा था कि प्रदेश में कई महीने बाद कोरोना के 30 नए केस मिले हैं। देश में भी बुधवार को 7,995 पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी पिछले एक सप्ताह से कोविड मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़