क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

[email protected] । Feb 15 2017 4:40PM

गिरोह के सदस्य लोगों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के विवरण लेकर उनके पैसे ई-वॉलेट खाते में हस्तांतरित कर लिया करते थे। पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड को लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सदस्य लोगों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के विवरण लेकर उनके पैसे ई-वॉलेट खाते में हस्तांतरित कर लिया करते थे। द्वारका सेक्टर 17 के निवासी कुलदीप शर्मा ने पुलिस को शिकायत की कि 11 फरवरी को उनके खाते से 44,949 रुपये निकाल लिए गए।

शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया, ''मुझे एक महिला ने फोन कर खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड खाते में बोनस-रिवार्ड प्वाइंट जमा हो गए हैं और यदि वह चाहें तो अपने पेटीएम खाते में इन अंकों को भुना सकते हैं।’’ इस पर शर्मा ने अपने कार्ड का ब्योरा साझा कर दिया।'' इस बातचीत के बाद उन्होंने पाया कि छह लेनदेन कर लिए गए और उनके खाते से 44,949 रुपये निकल गए।’’ पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल किए गए सेलफोन का ब्यौरा एकत्र किया और पेटीएम अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई। इस गिरोह के सरगना प्रमोद को 11 फरवरी को गुड़गांव के सरहोल से गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन बाद में उसके अन्य साथियों मोहित कुमार, गौरव कुमार और अतुल रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़