पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई

blast

पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर, गैरकानूनी तरीके से पटाखे बनाने की फैक्टरी चलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुजफ्फरनगर (उप्र)।पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में घायल एक और कर्मचारी की मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई, जिससे घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बहराइच निवासी मोबिन की मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सोमवार शाम मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: एनआईए ने तस्करी के मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन के दो आतंकवदियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

थाना प्रभारी प्रेम सिंह राणा ने बताया कि शामली जिले के कैराना इलाके में एक अक्टूबर को फैक्टरी में विस्फोट हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर, गैरकानूनी तरीके से पटाखे बनाने की फैक्टरी चलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़