Delhi Blast Probe | दिल्ली ब्लास्ट की परतें खुल रहीं, संदिग्ध मुजम्मिल के फरीदाबाद में बने थे दो और ठिकाने, NIA की जांच तेज

Delhi blast probe
ANI
रेनू तिवारी । Nov 28 2025 11:25AM

दिल्ली विस्फोट की जांच में बड़ा खुलासा, मुख्य संदिग्ध डॉ. मुजम्मिल गनई के फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास दो नए ठिकाने मिले, जहाँ से वह आतंकी मॉड्यूल चला रहा था।

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली ब्लास्ट की जांच से पता चला है कि 10 नवंबर की आतंकवादी घटना से जुड़े कथित व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए मुख्य संदिग्धों में से एक डॉ. मुजम्मिल गनई ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास दो और ठिकाने बना रखे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फतेहपुर तगा और धौज में जगहें किराए पर लेने के अलावा, मुजम्मिल ने खोरी जमालपुर गांव के पूर्व सरपंच से कश्मीरी फलों का व्यवसाय शुरू करने के बहाने एक घर और एक किसान की जमीन पर एक छोटा कमरा किराए पर लिया था।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Imran Khan के बेटे की सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप, क्या पाक सरकार अब इमरान के जिंदा होने का सबूत देगी?

 

जुम्मा खान के इस आवास में तीन शयनकक्ष, एक हॉल और रसोईघर है। यह अल-फलाह विश्वविद्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर है, जहां मुजम्मिल काम करता था और जहां से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि मुजम्मिल अप्रैल से जुलाई के बीच यहां 8,000 रुपये मासिक किराए पर रहा था।

जुम्मा ने साफ किया कि उसका मुज़म्मिल से पहले कोई कनेक्शन नहीं था और उनकी पहली मुलाकात अल-फलाह हॉस्पिटल में हुई थी, जहां जुम्मा के भतीजे का कैंसर का इलाज चल रहा था। खान ने कहा, "उसने करीब तीन महीने बाद मेरा घर खाली कर दिया था। मुझे कभी शक नहीं हुआ कि वह टेररिस्ट है।"

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी शांति योजना वार्ता के लिए शुरुआती बिंदु : Vladimir Putin

 

NIA जांच में यह भी पता चला कि मुज़म्मिल ने एक किसान की ज़मीन पर बने एक कमरे में करीब 12 दिनों तक काफी मात्रा में एक्सप्लोसिव मटीरियल जमा किया था। सूत्रों ने बताया कि बाद में उसने एक्सप्लोसिव मटीरियल को फतेहपुर तगा गांव में मौलवी इश्तियाक के घर के एक कमरे में शिफ्ट कर दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़