दिल्ली: फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मोज्जम अली खान अफरीदी, सज्जन कुमार और मनीष वशिष्ठ बताया तथा यहां स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय का पहचान पत्र दिखाया।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक नौकरशाह के फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न ढाई बजे सूचना मिली कि तीन व्यक्तियों ने हवाई अड्डा पुलिस थाने के सामने एक स्कॉर्पियो कार खड़ी की है, जिसके आगे और पीछे पुलिस लिखा हुआ है और सायरन भी लगा हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मोज्जम अली खान अफरीदी, सज्जन कुमार और मनीष वशिष्ठ बताया तथा यहां स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय का पहचान पत्र दिखाया।
पूछताछ करने पर अफरीदी ने बताया कि वह अधिकारी का निजी सचिव है, जबकि कुमार और वशिष्ठ ने पुलिस को बताया कि वह उसी अधिकारी का चालक हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पहचान पत्रों की उचित जांच की गई तो पता चला कि ये फर्जी थे। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
अन्य न्यूज़