Delhi : मारपीट के विरोध में जीटीबी अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए

doctors
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

सोमवार रात को बच्चे को जन्म देने के बाद सर्जरी के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इससे मरीज के तीमारदार नाराज हो गए और उन्होंने मंगलवार सुबह चिकित्सकों पर हमला कर दिया।

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एक मरीज के तीमारदारों द्वारा चिकित्सकों पर हमला किये जाने के बाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये।

चिकित्सकों ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अस्पताल में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम की मांग की। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने कहा कि हड़ताल के दौरान वे केवल आपातकालीन सेवा में कार्य करेंगे।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार सुबह 50 से 70 हथियारबंद लोगों की भीड़ ने अस्पताल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने कर्मचारियों पर भी हमला किया।

सोमवार रात को बच्चे को जन्म देने के बाद सर्जरी के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इससे मरीज के तीमारदार नाराज हो गए और उन्होंने मंगलवार सुबह चिकित्सकों पर हमला कर दिया।

बयान में कहा गया है, ‘‘हम इस अभूतपूर्व हिंसा से बेहद व्यथित हैं। हम तत्काल प्रभाव से हड़ताल पर हैं, जब तक कि इस घटना के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती। हड़ताल के दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़