दिल्ली: चोरी हुई एसयूवी में छूट गए आईपॉड की मदद से चोरी का आरोपी उप्र से गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, अनिल ने कबूल किया कि उसने चोरी की गई थार को बिहार के सीवान में अपने सहयोगी राजू की मदद से ढाई लाख रुपये में बेच दिया था और राजू अब भी फरार है।

दिल्ली के साउथ पटेल नगर से एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) चोरी करने के आरोप में 25-वर्षीय एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद निवासी आरोपी अनिल को थार में छूटे ‘एप्पल आईपॉड’ की मदद से पकड़ लिया गया। हरिद्वार निवासी शिकायतकर्ता ने 28 अक्टूबर को अपनी एसयूवी साउथ पटेल नगर में अपने एक दोस्त के घर के बाहर खड़ी की थी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अगली सुबह एसयूवी वहां नहीं थी और जांच के दौरान चोरी किए गए वाहन के अंदर रखे ‘एप्पल आईपॉड’ की लोकेशन का पता लगाया गया, जिससे आरोपी की गतिविधियों का पता लगाने में मदद मिली।’’

पुलिस की एक टीम ने निगरानी के जरिये सिकंदराबाद में किराये के एक मकान से अनिल कुमार को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान, अधिकारियों ने संबंधित एसयूवी की बिक्री से प्राप्त धन का कुछ अंश (करीब एक लाख रुपये नकद) और ‘एप्पल आईपॉड’ समेत विभिन्न सामान बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, अनिल ने कबूल किया कि उसने चोरी की गई थार को बिहार के सीवान में अपने सहयोगी राजू की मदद से ढाई लाख रुपये में बेच दिया था और राजू अब भी फरार है। जांचकर्ताओं ने बताया कि अनिल आदतन अपराधी है और वह पहले भी दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में चोरी एवं शस्त्र अधिनियम से संबंधित नौ मामलों में शामिल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़