दिल्ली में डीटीसी बस में आग लगी, दो यात्री मामूली रूप से घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 28 2024 9:30AM
बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि जब बस में आग लगी तब उसमें लगभग 15 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, जब बस शाम करीब सवा पांच बजे रिंग रोड पर पहुंची तो पीछे से धुआं निकलने लगा।
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में रविवार शाम आग लग गई, जिसमें करीब 15 यात्री सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस चालक ने शाम पांच बजकर 43 मिनट पर आग लगने की सूचना पीसीआर को दी जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया।
बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि जब बस में आग लगी तब उसमें लगभग 15 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, जब बस शाम करीब सवा पांच बजे रिंग रोड पर पहुंची तो पीछे से धुआं निकलने लगा।
चालक ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझाई। इसने कहा कि सभी यात्री बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन एक बच्चा और एक व्यक्ति नीचे उतरते समय मामूली रूप से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई। इसने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़