मेरे ऊपर नहीं लगाए गए कोई इल्जाम, सवालों के देता रहूंगा जवाब: ED की पूछताछ के बाद बोले उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah
प्रतिरूप फोटो

ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के संबंध में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने बताया कि मेरे ऊपर कोई भी इल्जाम नहीं लगाया गया है। एक 12-13 साल पुराने मामले की जांच को लेकर बुलाया गया और पूछताछ की, मैंने सभी सवालों के जवाब दिए। अगर आगे भी वो पूछताछ करेंगे तो मैं जवाब दूंगा।

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नयी दिल्ली में पूछताछ की। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि उमर अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा एक इमारत की खरीद से संबंधित मामले में पूछताछ की गई। यह इमारत करीब 12 साल पहले खरीदी गई थी। इस संबंध में उमर अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर शस्त्र लाइसेंस जारी करने के मामले में ईडी ने 4.69 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की 

ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के संबंध में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने बताया कि मेरे ऊपर कोई भी इल्जाम नहीं लगाया गया है। एक 12-13 साल पुराने मामले की जांच को लेकर बुलाया गया और पूछताछ की, मैंने सभी सवालों के जवाब दिए। अगर आगे भी वो पूछताछ करेंगे तो मैं जवाब दूंगा।

इसे भी पढ़ें: ईडी ने पत्रकार राणा अयूब को विदेश जाने से रोका, जांच में शामिल होने को कहा

भाजपा पर बरसी JKNC

वहीं दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला से ईडी द्वारा की गई पूछताछ को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक समय था जब चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा की जाती थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि ईडी द्वारा उनकी घोषणा की जाती है। हाल के वर्षों में हमने देखा है कि जहां भी राज्य के चुनाव होने हैं, ईडी जैसी एजेंसियां आगे बढ़ती हैं और उन पार्टियों को निशाना बनाती हैं जो भाजपा को चुनौती देती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़