Delhi में बुजुर्ग दंपति को दो सप्ताह से अधिक समय तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर 14 करोड़ रुपये की ठगी

digital arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दंपति के अकेलेपन का कथित तौर पर फायदा उठाया और उन्हें गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई की बार-बार धमकी दी, जिससे वे लगातार फोन और वीडियो कॉल पर बने रहने को मजबूर हो गए।

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाले एक बुजुर्ग चिकित्सक दंपति को साइबर अपराधियों ने कथित तौर पर दो सप्ताह से अधिक समय तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर उनसे करीब 14 करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कथित धोखाधड़ी 24 दिसंबर से नौ जनवरी के बीच हुई। उसने बताया कि आरोपियों ने स्वयं को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताया और बुजुर्ग दंपति पर दबाव डालकर उन्हें कई बैंक खातों से धनराशि स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया।

शनिवार को ई-प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, चिकित्सक दंपति अमेरिका से लौटे थे और 2016 से ग्रेटर कैलाश में रह रहे थे। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दंपति के अकेलेपन का कथित तौर पर फायदा उठाया और उन्हें गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई की बार-बार धमकी दी, जिससे वे लगातार फोन और वीडियो कॉल पर बने रहने को मजबूर हो गए। नौ जनवरी को कॉल बंद होने के बाद यह ठगी सामने आई, जिसके बाद दंपति ने अधिकारियों से संपर्क किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़