चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं के लिए क्रेच बनाया

election-commission-created-creche-for-women-voters
[email protected] । Oct 21 2019 6:06PM

महिला मतदाताओं के लिए चुनाव प्रक्रिया सहज बनाने के प्रयास के तहत महाराष्ट्र के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बच्चों के लिए अस्थायी क्रेच बनाए गए हैं।

मुम्बई। महिला मतदाताओं के लिए चुनाव प्रक्रिया सहज बनाने के प्रयास के तहत महाराष्ट्र के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बच्चों के लिए अस्थायी क्रेच बनाए गए हैं। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कई महिला मतदाताओं के पास कोई विकल्प नहीं होता और उन्हें मतदान केंद्रों तक अपने बच्चों को लेकर आना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: EVM में खराबी से कई बूथों में मतदान प्रभावित, कांग्रेस ने EC से की शिकायत

उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष लोकसभा चुनावों के दौरान पहली बार यह प्रयोग किया गया और अब चुनाव आयोग ने यही प्रयोग विधानसभा उपचुनावों में किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं के लिए इस तरह की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने देखा कि शहरी क्षेत्रों की अधिकतर महिलाएं अपने बच्चों को मतदान केंद्रों तक लेकर जा रही हैं जिसके बाद यह पहल शुरू की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़