दिल्ली में फिर बजने वाला है चुनावी बिगुल, 12 MCD वार्डों में उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे 3 दिसंबर

Elections
ANI
अभिनय आकाश । Oct 28 2025 7:02PM

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है, जिसके बाद 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होंगे। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। आयोग के अनुसार, नामांकन 3 नवंबर से शुरू होंगे और मतदान 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिना किसी रुकावट के होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है, जिसके बाद 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: योगी की अर्थी निकालो बोलने वाले सुल्तानपुर के प्रभारी CMS पर एक्शन, किया गया सस्पेंड, FIR भी दर्ज

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव

ये उपचुनाव निम्नलिखित वार्डों में होंगे: मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर।

शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करती थीं, जबकि द्वारका-बी वार्ड भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुआ था।

बाकी वार्ड भाजपा और आप के मौजूदा पार्षदों के फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने और विधायक बनने के बाद खाली हुए थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़