कांग्रेस का पूर्व विधायक धन के अवैध लेनदेन में गिरफ्तार

Ex-Cong MLA arrested for illegal money transactions

नोटबंदी के वक्त फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर कथित तौर पर अवैध धन हासिल करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जैन को गिरफ्तार कर लिया गया।

नयी दिल्ली। नोटबंदी के वक्त फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर कथित तौर पर अवैध धन हासिल करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जैन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पिछले साल अपराध शाखा ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया था।इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों ने चलन से बाहर किए गए 1000 और 500 रूपये के नोटों की अदला बदली करने की कथित साजिश रची थी।

पिछले साल 10 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली के जीके 1 इलाके में स्थित एक लॉ फर्म के कार्यालय में छापा मारा गया था और वहां से 13.5 करोड़ रूपया जब्त किया गया था। इसमें 2.6 नयी करेंसी थी जो नोटबंदी के बाद जारी की गई थी। यह लॉ फर्म अधिवक्ता रोहित टंडन की थी। अवैध धन का लेनदेन करने के लिए टंडन के साथ साजिश रचने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़