दमोह उपचुनाव में हार पर रार बरकरार, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट कर पूछा बड़ा सवाल

 Ajay Vishnoi
दिनेश शुक्ल । May 8 2021 9:47PM

जयंत मलैया ने केन्द्रीय प्रह्लाद पटेल का भी वार्ड हारने के हवाला देकर टिकिट चयन पर सवाल उठाए थे। उपचुनाव में मिली हार पर पार्टी संगठन ने पाँच लोगों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है। पूर्व मंत्री जयंत मलैया को नोटिस देकर बेटे सहित 5 मंडल अध्यक्षों को निष्कासित किया है

जबलपुर। मध्य प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए दमोह विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद पार्टी में आंतरिक कलह देखने को मिल रही है। दमोह उपचुनाव के परिणाम आने के बाद प्रशासनिक स्तर से लेकर पार्टी स्तर पर तक कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने दमोह कलेक्टर व एसपी का तबादला कर दिया है तो वही पार्टी स्तर पर कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता जयंत मलैय को जवाब तलब किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: मंत्री के बेटे ने कांग्रेस विधायक को भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस

इस हार पर भाजपा नेताओं में आपसी कलह देखने को मिल रही है। पार्टी संगठन द्वारा पूर्व मंत्री जयंत मलैया व उनके पुत्र पर की गई कार्यवाही को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर बड़ा सवाल किया है। अजय विश्नोई ने ट्वीट कर पार्टी संगठन से सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि चुनावी हार की जिम्मेदारी टिकट बांटने वाले और चुनाव प्रभारी लेंगे ? 

 

इसे भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, बताने पर जान से मारने की दी धमकी

बता दें कि उपचुनाव में हार मिलने के बाद भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया पर भितरघात का आरोप लगाया था। जिसके बाद जयंत मलैया ने केन्द्रीय प्रह्लाद पटेल का भी वार्ड हारने के हवाला देकर टिकिट चयन पर सवाल उठाए थे। उपचुनाव में मिली हार पर पार्टी संगठन ने पाँच लोगों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है। पूर्व मंत्री जयंत मलैया को नोटिस देकर बेटे सहित 5 मंडल अध्यक्षों को निष्कासित किया है, जिसके बाद भाजपा में अंतर्कलह खुल कर सामने आने लगी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़