फडणवीस की सोमैया को सलाह- दस्तावेजों पर राजनीति न करें

[email protected] । Feb 21 2017 11:02AM

फडणवीस ने भाजपा सांसद किरीट सोमैया से कहा है कि शिवसेना नेताओं पर आरोपों से जुड़े दस्तावेजों का इस्तेमाल वह राजनीति के लिए करने के बजाय उन्हें उचित अधिकारियों तक पहुंचाएं।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा सांसद किरीट सोमैया से कहा है कि शिवसेना नेताओं द्वारा मुखौटा कंपनियों के माध्यम से काले धन को गलत तरह से सफेद में बदल जाने के आरोपों से जुड़े दस्तावेजों का इस्तेमाल वह राजनीति के लिए करने के बजाय उन्हें उचित अधिकारियों तक पहुंचाएं। फडणवीस ने कहा, ‘‘भाजपा सांसद किरीट सोमैया के आरोप गंभीर हैं। उन्होंने कुछ कंपनियों से संबंधित दस्तावेज दिखाये हैं। उन्होंने कहा है कि इन कंपनियों में काले धन को गलत तरह से सफेद में बदला गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोमैया ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से पूछा है कि क्या शिवसेना नेता इन कंपनियों से जुड़े हैं। मैंने सोमैया से कहा है कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने के बजाय इन्हें उचित अधिकारियों को भेजा जाए। मैंने उनसे कहा है कि वह सांसद हैं और उचित प्राधिकार उनके आरोपों पर कार्रवाई करेगा।’’ फडणवीस ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘अगर काले धन को गलत तरह से सफेद में बदला गया है तो जांच क्यों नहीं होगी? यह होगी।’’

मुंबई उत्तर पूर्व से लोकसभा सदस्य सोमैया ने पिछले सप्ताह उद्धव के खिलाफ आरोप लगाये थे। ये आरोप मुंबई नगर निगम समेत निकाय चुनावों में शिवसेना और भाजपा के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में आये हैं। जब फडणवीस से पूछा गया कि क्या उनका मतलब यह है कि उद्धव के खिलाफ जांच राकांपा नेता छगन भुजबल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच की तर्ज पर होगी तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या मैंने उनका (उद्धव का) नाम लिया है?’’ सोमैया मांग कर रहे हैं कि उद्धव अपनी वित्तीय संपत्तियों की घोषणा करें और उनका आरोप है कि उद्धव समेत शिवसेना के नेताओं के धन शोधन में लगी मुखौटा कंपनियों के साथ संबंध हैं। शिवसेना ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया था कि सोमैया के तार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) घोटाले से जुड़े हैं और उन्होंने अपने खिलाफ जांच को रोकने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय पर दबाव डाला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़