वाराणसी : नकली कोविड टीका, जांच किट बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

Covid Vaccination

बरामद सामग्री की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश थवानी, अरुणेश विश्वकर्मा, संदीप शर्मा, शमशेर और लक्ष्य जावा के रूप में हुई है।

वाराणसी| उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने बुधवार को लंका थाने के रोहित नगर में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली कोविड टीका और जांच किट बरामद किए हैं। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, कोविड का नकली टीका और फर्जी जांच किट बनाये जाने की सूचना मिली थी।

उसके आधार पर लंका थाने के रोहित नगर में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में नकली कोविडशील्ड, ज़ाइकोव डी टीके, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद है।

बरामद सामग्री की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश थवानी, अरुणेश विश्वकर्मा, संदीप शर्मा, शमशेर और लक्ष्य जावा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, पूछताछ में आरोपी राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली टीके और जांच किट बनाता था, जिनकी आपूर्ति वही लक्ष्य जावा को करता था।

उन्होंने बताया कि लक्ष्य अपने नेटवर्क के माध्यम से नकली टीके और किट को अलग-अलग राज्यों में भेजता था। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़