कार्ति चिदंबरम के मामले पर ध्यान दे वित्त मंत्रालयः स्वामी

[email protected] । Feb 21 2017 10:25AM

सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्रालय पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि वह कार्ति चिदंबरम के मामले को आगे बढ़ाने को उत्सुक नहीं है।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि जांच एजेंसियों ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति या उनकी कंपनियों के संबंध में करीब 21 अघोषित विदेशी बैंक खातों के बारे में सूचना दी है। उन्होंने दावा किया कि इस बारे में उपयुक्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।

कार्ति ने हालांकि स्वामी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अपमानजनक करार दिया, साथ ही कहा कि सभी सम्पत्तियों का जिक्र आईटी दाखिले में मिलता है। सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्रालय पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि वह इस मामले को आगे बढ़ाने को उत्सुक नहीं है।

स्वामी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तीन सम्मन के बाद भी कार्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की राजनीतिक मंजूरी नहीं है। बहरहाल, कार्ति ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मेरे बारे में कुछ अपमानजनक दावे किये गए हैं और मेरे आईटी दाखिले में सभी जरूरतों को पूरा किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़