Thane में पांच लाख रुपये रिश्वत मांगने पर हवलदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

bribe
ANI

कावले ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बुधवार को आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति के दोस्त का नाम शिकायत में नहीं शामिल करने के एवज में उससे पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एक हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एसीबी के मुताबिक, उस व्यक्ति ने अपने दोस्त के साले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी निरीक्षक विजय कावले ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कल्याण के एमएफसी पुलिस थाने से संबद्ध हवलदार ने शिकायत में ‍‍व्यक्ति के दोस्त का नाम शामिल नहीं करने के बदले उससे कथित तौर पर सात लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

कावले के अनुसार, व्यक्ति के अनुरोध पर आरोपी पुलिसकर्मी ने रिश्वत की राशि घटाकर पांच लाख रुपये कर दी। कावले ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बुधवार को आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़