मोदी सरकार की नीतियों का परिणाम है क्रेडिट रेटिंग में सुधार: शाह

Four things Modi did to get Moody’s credit rating upgrade for India

शाह ने कहा कि मूडीज ने भारत की रेटिंग 13 साल बाद अपग्रेड की है, इससे यह स्पष्ट है कि सोनिया गांधी -मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की संप्रग सरकार ने 10 सालों में देश के आर्थिक ढांचे को किस तरह से तहस-नहस कर दिया था।

नयी दिल्ली। अमेरिकी संस्था मूडीज द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार करने का स्वागत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सुधार की नीतियों एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है और सरकार की नीतियों से कारोबारी माहौल बेहतर होगा, अधिक निवेश आयेगा और भारत उच्च विकास के पथ पर अग्रह होगा। अमित शाह ने एक बयान में कहा कि पहले विश्व बैंक के कारोबार के अनुकूल माहौल की रेटिंग में भारत ने 30 स्थान की छलांग लगाई और अब मूडीज ने 13 साल में पहली बार भारत की रेटिंग में सकारात्मक बदलाव किया, यह इस बात का द्योतक है कि हमारी अर्थव्यवस्था सही दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने जोर दिया कि मूडीज ने स्वीकार किया है कि दीर्घकाल में भारत की विकास की संभावना बीएए2 रेटिंग वाले ज्यादातर देशों से बहुत ज्यादा है और कहा है कि मोदी सरकार की आर्थिक सुधार नीतियों से कारोबारी माहौल में सुधार करेगा, उत्पादकता में वृद्धि होगी, अधिक निवेश आयेगा और भारत उच्च विकास पथ पर अग्रसर होगा। उल्लेखनीय है कि देशों को क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज ने सम्प्रभु देशों की रेटिंग में भारत के स्थान में सुधार करते हुए उसे ‘बीएए2’ कर दिया है। मूडीज द्वारा किया गया यह सुधार भारत के लिए बड़ा सकारात्मक कदम है।

मूडीज ने 13 वर्ष के बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया है। शाह ने कहा कि मूडीज ने भारत की रेटिंग 13 साल बाद अपग्रेड की है, इससे यह स्पष्ट है कि सोनिया गांधी -मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की संप्रग सरकार ने 10 सालों में देश के आर्थिक ढांचे को किस तरह से तहस-नहस कर दिया था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश ने कांग्रेस की सरकार के समय एक दौर ऐसा भी देखा है जब भारत को ‘‘फ्रेजाइल फाइव’’ ग्रुप में रखा गया था। इन देशों की अपनी अर्थव्यवस्था तो समस्या थी ही, बल्कि ये वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुधार में भी बाधा बन रही थी।

यह समझ से परे है कि बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों के रहते हुए ऐसी परिस्थिति क्यों बन गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहली बार विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना। उन्होंने उम्मीद जतायी कि देश की आर्थिक विकास दर जल्द ही 7.5 प्रतिशत तक पहुँच जायेगी। कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की संप्रग सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के हर मापदंड नीचे की ओर जा रहे थे और सोनिया-मनमोहन की सरकार नीतिगत पंगुता से ग्रस्त थी । मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था के हर मापदंड में व्यापक सुधार किया है।

अमित शाह ने कहा कि उपभोक्ता महंगाई दर लगातार गिरावट की ओर है, राजकोषीय घाटा 5.9% से घट कर जीडीपी का 3.5 फीसदी रह गया है, एफडीआई प्रवाह में रिकॉर्ड उछाल आया है और सरकार लगातार राजकोषीय सुदृढ़ीकरण की मार्ग पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू इंडिया की नींव रखने का काम किया है ताकि हम अपने देश को एक बार फिर से विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित कर सकें।

शाह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के जरिये अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाने और लेस इकॉनमी जोन में बदलने के प्रयासों की मूडीज ने जम कर सराहना करते हुए कहा है कि भारत में आर्थिक और सांस्थानिक सुधारों की वजह से अर्थतंत्र में वृद्धि की संभावनाएं बढ़ी है जिसके चलते भारत की रेटिंग में सुधार किया गया है, यह इस बात का द्योतक है कि हमारी अर्थव्यवस्था सही दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मूडीज ने इस बात की तस्दीक की है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे सुधार से राज्यों के बीच व्यापार की बाधा को हटाकर उत्पादकता बढ़ाएंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मौद्रिक नीति ढांचे में सुधार, बैंकों के अटके पड़े लोन की समस्या से निपटने के लिए उठाए गए कदम और नोटबंदी, बायोमीट्रिक व्यवस्था के लिए आधार का विस्तार एवं प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए सब्सिडी की रकम सही व्यक्ति तक पहुंचाने जैसी कवायदें अर्थव्यवस्था की गड़बड़ियां ठीक करने के लिए की गई हैं। उन्होंने कहा कि मूडीज ने भी आशा व्यक्त की है कि मोदी सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों के लिए उठाये गए अन्य क़दमों का असर निकट भविष्य में जल्द ही दिखने को मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़