Uttar Pradesh: बदायूं में दो सांडों के सामने आने से मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

शून्य दृश्यता के कारण मरम्मत कार्य में कुछ दिक्कत आई किंतु कासगंज और बरेली से आई राहत व मरम्मत टीम ने कुछ घंटे में ही पटरी की मरम्मत करके मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद रेल यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया।
बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में बितरोई रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बदायूं से कासगंज जा रही एक मालगाड़ी के सामने अचानक दो सांडों के आ जाने के कारण उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस घटना के कारण बरेली-बदायूं -कासगंज रेल मार्ग पर कई ट्रेन का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि भीषण कोहरा और जीरो दृश्यता के चलते राहत व मरम्मत कार्य में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेलवे की राहत व मरम्मत टीम के प्रयास से शनिवार सुबह तक इस मार्ग पर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई। इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, दोनों सांडों की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई।
बदायूं के वरिष्ठ स्टेशन मास्टर (एसएसएम) अफसर हुसैन ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को बितरोई रेलवे स्टेशन के बदायूं से कासगंज जा रही एक मालगाड़ी के सामने अचानक से दो सांड आ गए और मालगाड़ी से टकराने से उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सांडों के अवशेष फंसने से इंजन के बाद वाला डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया और कई घंटे यातायात प्रभावित रहा। उन्होंने बताया कि शून्य दृश्यता के कारण मरम्मत कार्य में कुछ दिक्कत आई किंतु कासगंज और बरेली से आई राहत व मरम्मत टीम ने कुछ घंटे में ही पटरी की मरम्मत करके मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद रेल यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया।
अन्य न्यूज़












