हिजाब पर सबसे पहले बैन लगाने वाले कॉलेज की विकास समिति के अध्यक्ष का बीजेपी ने काटा टिकट, Udupi से ही पहली बार शुरू हुआ था विवाद

Raghupati Bhatt
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 12 2023 12:24PM

अरब सागर के तट पर बसा खूबसूरत शहर उडुपी हिजाब विवाद की वजह से देश-दुनिया के बीच सुर्खियों में रहा था। उड्डपी के विधायक रघुपति भट्ट ने कॉलेज में हिजाब बैन को लेकर बढ़चढ़कर अग्रणी रूप से भूमिका निभाई थी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज एक महीना बाकी है और ज्यादातर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपने 189 उम्मीदवारों की बहुप्रतीक्षित पहली सूची जारी की। 189 उम्मीदवारों में 52 नए चेहरे हैं जिन्हें टिकट दिया गया है। सूची में ओबीसी समुदाय से 32, अनुसूचित जाति से 30 और अनुसूचित जनजाति समुदाय से 16 उम्मीदवार शामिल हैं। सूची में 31 पीएचडी धारक और 31 उम्मीदवार हैं जिनके पास स्नातकोत्तर डिग्री है। कर्नाटक में बीजेपी ने अपने मौजूदा 11 विधायकों के टिकट काट दिए हैं और उनकी जगह नए चेहरे उतारे हैं।

इसे भी पढ़ें: BJP राज्यों में डेयरी सहकारी संस्थाओं पर नियंत्रण करना चाहती है : कांग्रेस

अरब सागर के तट पर बसा खूबसूरत शहर उडुपी हिजाब विवाद की वजह से देश-दुनिया के बीच सुर्खियों में रहा था।  उड्डपी के विधायक रघुपति भट्ट ने कॉलेज में हिजाब बैन को लेकर बढ़चढ़कर अग्रणी रूप से भूमिका निभाई थी। भट्ट ने कई तरह के बयान भी दिए थे। भट्ट उडुपी के पीयू कॉलेज की विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं जहां से इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई थी। भाजपा विधायक ने कहा कि फोन करने वाले मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई। हिजाब को लेकर मुखर रहने वाले भट्ट ने उस वक्त कहा था कि उडुपी के पीयू कॉलेज में जो छह मुस्लिम छात्राएं कक्षा में हिजाब पहनकर जाने पर अड़ गई थीं, उन्हें कुछ तत्वों ने गुमराह किया था। उन्होंने कहा, मुझे मिल रहीं धमकियां यूनिफॉर्म व कॉलेज में अनुशासन को लेकर हैं। लेकिन तमाम कवायदों के बाद अब कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जारी लिस्ट से उड्डपी के सीटिंग एमएलए रघुपति भट्ट का नाम गायब है। उनकी जगह यशपाल सवर्णा को टिकट दी गई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़