गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, राजस्थान में अफवाह फैला रहे हैं सचिन पायलट

gajendra-singh-shekhawat-said-sachin-pilot-is-spreading-rumors-in-rajasthan
[email protected] । Oct 31 2018 9:39AM

शेखावत के अनुसार,‘सीकर जिले के मूण्डरू इलाके में पिछले तीन माह से राशन वितरित नहीं होने का दावा करने वाले पायलट को जानकारी नहीं है कि आजकल सरकार से सम्बन्धित अधिकांश जानकारियाँ ऑनलाइन रहती हैं।

जयपुर। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी झूठे दावे कर व अफवाह फैलाकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। शेखावत ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पायलट कांग्रेस पार्टी के चरित्र के अनुरूप टि्वटर के माध्यम से लगातार अफवाह फैला रहे है। उनके अनुसार पायलट ने राज्य में ‘‘खाद्य सुरक्षा योजना’’ पर बिना आधार के सवाल खड़े करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कहा- अचार और मुरब्बा बेचकर अपनी तकदीर बदलें

शेखावत के अनुसार,‘सीकर जिले के मूण्डरू इलाके में पिछले तीन माह से राशन वितरित नहीं होने का दावा करने वाले पायलट को जानकारी नहीं है कि आजकल सरकार से सम्बन्धित अधिकांश जानकारियाँ ऑनलाइन रहती हैं। यदि पायलट जाँच करते तो पता लगता कि जिस मूण्डरू कस्बे की वे बात कर रहे है वहाँ अक्टूबर माह में वितरित की गई राशन सामग्री की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध है।’ शेखावत ने कहा कि प्रदेश की जनता सजग है तथा किसी बहकावे में नहीं आने वाली है।

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट का आरोप, भाजपा राज में पूरी तरह से निराश हैं अन्नदाता

वहीं भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक एडवोकेट राजेश चौधरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर जिला कांग्रेस कमेटी के जयपुर शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत की है। चौधरी ने खाचरियावास द्वारा सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र में दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं का एक रंगीन पोस्टर बँटवाए जाने पर आपत्ति जताई है जिस पर कई देवी देवताओं के चित्र हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़