BPCL Mumbai-Delhi Pipeline से डीजल चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

pipeline
creative common

बड़गोंडा पुलिस थाने के प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिरोरे ने बताया, बीपीसीएल के सुपरवाइजर विकास तिवारी ने पुलिस को मनमाड (मुंबई) और बिजासन (दिल्ली) के बीच बिछाई गई उनकी पाइपलाइन में दबाव कम होने की सूचना दी थी।’’

मध्य प्रदेश पुलिस ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की मुख्य पाइपलाइन से डीजल चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना पहली बार नौ जून को तब सामने आई जब पाइपलाइन में दबाव कम हो गया था। बड़गोंडा पुलिस थाने के प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिरोरे ने बताया, बीपीसीएल के सुपरवाइजर विकास तिवारी ने पुलिस को मनमाड (मुंबई) और बिजासन (दिल्ली) के बीच बिछाई गई उनकी पाइपलाइन में दबाव कम होने की सूचना दी थी।’’

अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में खंडवा गांव के कान्हा उर्फ डॉन उर्फ जितेंद्र खाती और अकोलिया गांव के अनिल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आठ अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 120 बी और 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़