आपात स्थिति में उतारा गया गो एयर का विमान

[email protected] । Feb 14 2017 5:00PM

मुंबई से 180 से अधिक लोगों को लेकर राजधानी आ रहे गो एयर के एक विमान को इंजन में खराबी के कारण आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुंबई से 180 से अधिक लोगों को लेकर राजधानी आ रहे गो एयर के एक विमान को इंजन में खराबी के कारण यहां आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। गो एयर ने बताया कि एयरबस ए320 नियो विमान सुरक्षित उतर गया। गो एयर विमान के शामिल रहने वाली यह दूसरी घटना है जिसमें इंजन में खराबी के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। गो एयर के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली आ रही जी8 329 विमान के कैप्टन ने एयर कंट्रोल टावर (एटीसी) से प्राथमिकता के आधार पर उतारने की मांग की।

इसमें बताया कि सुबह आठ बज कर छह मिनट पर 183 यात्रियों और चालक दल के साथ विमान सुरक्षित उतर गया। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। गो एयर ने बताया कि शुरूआती जांच के बाद इंजन की खराबी को ठीक किया गया। इसमें बताया गया कि आवश्यक जांच के बाद विमान को परिचालन के लिए फिट घोषित कर दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़