गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को मिले उपहारों की 13 सितंबर को होगी नीलामी

Gujarat

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के कार्यकाल में प्राप्त उपहारों की नीलामी 13 सितंबर को अहमदाबाद में की जाएगी, जिससे प्राप्त राशि को कन्या केलावणी निधि या बालिका प्रशिक्षण कोष में भेजा जाएगा।

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के कार्यकाल में प्राप्त उपहारों की नीलामी 13 सितंबर को अहमदाबाद में की जाएगी, जिससे प्राप्त राशि को कन्या केलावणी निधि या बालिका प्रशिक्षण कोष में भेजा जाएगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे, उस समय उपहारों की नीलामी और फिर उससे प्राप्त राशि का उपयोग लोक कल्याण के लिए किया जाता था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को उम्मीद है कि तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार शांति लाएगी

मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि विभिन्न कार्यक्रमों और दौरों के दौरान मुख्यमंत्री को मिले उपहारों को 13 सितंबर को अहमदाबाद में प्रदर्शित और नीलाम किया जाएगा। उपहारों की नीलामी से प्राप्त धन को मुख्यमंत्री कन्या केलावणी निधि (बालिका प्रशिक्षण कोष) में दान करेंगे। नीलामी कार्यक्रम अहमदाबाद जिलाधिकारी संदीप सांगले द्वारा शुरू किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़