राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई सदस्यों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को किया सम्मानित

HRA
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Sep 18 2021 10:55PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई के पदाधिकारियों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मुलाकात की और अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं से अवगत कराया।

गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई के सदस्यों ने,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शमशाद आलम एडवोकेट के आदेश पर, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राशिद कलीम अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मुलाकात की और अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने बताया कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और इसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों की समस्या से अवगत कराना था।

हाजी जलालुद्दीन कादरी ने बताया कि इस अवसर पर एक सम्मान पत्र भेंट कर, साल उढ़ाकर और मोमेंटो  देकर के सम्मानित किया गया। मोहम्मद आकिब ने कहा कि निरंतर प्रयासों से आम समस्याओं की सुध लेने वाले प्रदेश अध्यक्ष के दयालु पन के लिए प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। अंत में मकसूद अली ने कीमती समय देने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मकसूद अहमद, मोहम्मद आकिब, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद फुरकान, अनीश एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़