खेल के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए: डीएम

DM
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Aug 19 2021 7:07AM

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि बैडमिंटन, कुश्ती, बॉक्सिंग हॉल के जीर्णोद्धार तथा हॉलों की साफ सफाई करने के लिए कर्मचारी किए जाएं नियुक्त।

गोरखपुर। गोरखपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि महामारी के दौर में खेल को ज्यादा प्रभावित होते हुए देखा गया है तथा सामान्य होते स्थिति को देखकर खेलों के प्रति फिर से नए रुचि पैदा करने का एक प्रयास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समिति की बैठक नियमित रूप से करायी जाये तथा उसका अनुशरण निरन्तर किया जाये।

 

इसे भी पढ़ें: डीएम-एसएसपी के नेतृत्व में जेल का किया गया औचक निरीक्षण

 

खेल के माध्यम से लोगों में जुड़ाव के साथ साथ व्यक्तित्व का विकास होता है, इसे जनाभियान के रूप में मनाया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभाओं को अवसर की समानता प्रदान की जाये और हर तरह के खेल के लिए अवस्थापना सुविधाओं के साथ साथ कोच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उपरोक्त बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह ,नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण रहे मौजूद।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़